फराह खान की बेटी को सताई स्ट्रीट डॉग्स की चिंता, उनके खाने के इंतजाम के लिए दे दिए गुल्लक के सारे पैसे

देश में जारी लॉकडाउन के बीच फिल्म मेकर फराह खान कुंदर की बेटी अन्या को मुंबई के स्ट्रीट डॉग्स की चिंता सताई, जिसके बाद उन्होंने अपने पिगी बैंक (गुल्लक) की सारी जमा राशि से उनके खाने का इंतजाम करवाया। जिससे हफ्तेभर तक उन्हें खाना मिलता रहेगा। इस बात का पता तब चला, जब फराह ने हाल ही में लिखी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस काम में मदद करने वालों को शुक्रिया कहा।


फराह ने जो पोस्ट शेयर की उसमें उन्होंने लिखा, 'इसे सुविधाजनक बनाने के लिए शाजिया गोवारिकर आपको धन्यवाद.. अन्या बहुत खुश है। पेटा इंडिया के अशर मीत जिन्होंने इन डॉगीज को खाना देने के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी से अनुमति प्राप्त करने मदद की, आपको भी शुक्रिया। और डॉग फूड का पारिवारिक कारोबार चलाने वाले उमेद जनाब आपको आशीर्वाद। इनकी कंपनी विशेषकर आवारा कुत्तों के लिए खाना बनाती है। इसने खुद जाकर उन्हें खिलाया और आगे भी ऐसा करेगा। #वक्त की जरूरत #हर छोटी मदद मायने रखती है #गर्व महसूस करती मां'


वीडियो से पता चला अन्या का योगदान


अपनी पोस्ट के साथ फराह एक वीडियो भी शेयर किया, उसमें अन्या की दी गई मदद से खाना खाने वाले स्ट्रीट डॉग्ज के फोटोज हैं। यहां तक कि एक फोटो में तो एक बिल्ली भी डॉगी के साथ खाती दिखी। इसी वीडियो में एक स्टेटस का स्क्रीनशॉट भी था, जिसे खाना बांटने वाले शख्स ने अन्या को धन्यवाद देने के लिए शेयर किया था।


अन्या की मदद से 30 डॉगीज को मिलेगा हफ्तेभर खाना


वीडियो में दिखे स्क्रीनशॉट में लिखा था, 'हाय फराह एंड अन्या, आज मुंबई यूनिवर्सिटी (कलिना कैम्पस) में 30 भूखे डॉगीज को खाना खिलाया। इसके लिए अन्या की पिगी बैंक का शुक्रिया। खाने के हर पैकेट की लागत 20 रुपए आई। इसलिए आज कुल 600 रु खर्च हुए। अन्या के योगदान की वजह से इन डॉग्ज को अगले 7-8 दिनों तक खाना मिलेगा। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।' 


Popular posts
विन डीजल के बेटे ने दुनिया को दिया संदेश, कहा- "कोरोना ने परेशान करने से ज्यादा हमारी मदद की है"
विशेषज्ञ बोले- सबसे पहले ई-कॉमर्स, उद्योग शुरू हों, बाजार कम समय के लिए खुलें
दुनिया के तीन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तबाही मचा चुका है कोरोना, अब मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में दस्तक, यहां 15 लाख गरीब रहते हैं
Image
अब तक 4 हजार 460 मामले: महाराष्ट्र आज में 33, गुजरात में 16 मरीज मिले; आईसीएमआर को 2 दिन में 7 लाख एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिलेंगी
Image
केंद्र सरकार ने रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट को लेकर गाइडलाइन जारी की, अब 5 मिनट में हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान